हिंदी भाषा हमारी सभ्यता संस्कृति की परिचायक है। मातृभाषा के बिना हमारी अभिव्यक्ति सशक्त नहीं होती। इसीलिए हमारा कर्तव्य बनता है, कि इसे अच्छी तरह से बोलना जाने । वाचन कौशल को निखारने के लिए, आत्मविश्वास में वृद्धि करने के लिए व मातृभाषा के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 14/10/23 को विद्यालय परिसर में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एकल हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने नारी शोषण ,बेरोजगारी, अहिंसा व प्रेरणादायक विषयों को कविता के रूप में प्रस्तुत किया ।बच्चों को उनके उच्चारण, हाव-भाव, कविता का विषय व काव्य पाठ करते समय शब्दों के उतार-चढ़ाव पर परखा गया ।
© Copyright 2020 All Rights Reserved By, The Indian Heritage School, Agra
Designed BySchool ERP Software || Sonet Microsystems Pvt. Ltd.